बिजली के दाम बढ़ाने और मंहगाई को लेकर आम आदमी पार्टी का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ।। हरिद्वार आप के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार लकसर मार्ग पर धनपुरा में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा कर गरीब तबके के लोगों और किसानों के साथ अन्याय किया है। पहले ही लोग बढ़ती मंहगाई और किसान बिजली कटौती व जंगली जानवरों के फसलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर काफी परेशान व चिंतित है। अब बिजली के दाम बढ़ने और बढ़ती मंहगाई के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ती जायेगी। उन्होंने कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल व तमाम खाद्य पदार्थो के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता महंगाई से जूझ रही है। लोगों के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। लेकिन भाजपा सरकार जनता की समस्याओं के प्रति आंखे बन्द करे बैठी है। प्रदर्शन से पहले आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजू नारंग, संगठन मंत्री अंबरीश गिरी, खालिद हसन, दीप्ति चैहान, अनीस खान, मुस्तफा, पंकज, जातिराम, शमशाद मलिक, परविंदर कुमार, राव सुल्तान, खलील राणा, शमीम अहमद, वसीम बक्स, साजिद, राहिल खान, अभिषेक, मोतिन अब्बाशी आदि शामिल रहे है।
Related Articles
पांच दिन पूर्व मवेशी चराने गए युवक का शव आज शाहपुर के पास एक स्टोन क्रेशर के पास गंगा में मिला l
पांच दिन पूर्व मवेशी चराने गए युवक का शव आज शाहपुर के पास एक स्टोन क्रेशर के पास गंगा में मिला l युवक पांच दिन पहले रोजे में आपने मवेसी चराने गया था जिसके मवेसी रात को घर वापस ा गए लेकिन वह नहीं आया l परिजनों ने बहुत तलाश की लेकिन उसका कही पता […]
आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम
आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत क्वार्टरा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड हेल्थ के द्वारा स्कूल स्टाफ और स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों द्वारा सभी अध्यापक और अध्यापिका और […]
दुकानदार की किसी बात को लेकर कांवड़ियों से नोकझोक
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lहरकी पैड़ी क्षेत्र अंतर्गत एक दुकानदार की किसी बात को लेकर कांवड़ियों से नोकझोक हो गई थी, जिसके चलते दोनों की बीच हाथापाई हो गई, ओर कांवड़िया का सर फटा ओर खून बहना शुरू हो गया। पुलिस के मुताबिक बुधवार देर शाम लगभग 12:30 बजे हरकी पैड़ी क्षेत्र अंतर्गत सुभाष घाट पर […]