बहादराबाद 12 मई ( महिपाल ) थाना सिडकुल पुलिस ने रोशनाबाद तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक युवकको 42 पवे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ गिरफ्तार किया हैं l थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि पकडे गए युवक का नाम जॉनी पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी हेत्तमपुर थाना सिडकुल हैं जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में वाद दायर किया गया हैं और उसे जेल भेज दिया हैं l
Related Articles
जंगल में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड
फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में एमडीटी के माध्यम से रानीपुर झाल जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर की एक फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची, घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग रानीपुर झाल से बहादराबाद के बीच जंगल एवं झाड़ियों में लगी थी, फायर यूनिट […]
पिछले कुछ वर्षों से लक्सर हरिद्वार में यात्रियों का आवागमन इतना बढ़ गया है
पिछले कुछ वर्षों से लक्सर हरिद्वार में यात्रियों का आवागमन इतना बढ़ गया है कि 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से चलने वाली मेटाडोर (महिंद्रा मिनी बस) के बाद ई रिक्शा, विक्रम ओटो आदि भी भर भर कर चलते हैं। डग्गामार वाहन बुजुर्ग पुरूष हो या महिला यात्री उनसे किराया तो मनमाना लेते हैं […]
इब्राहिमपुर क्षेत्र के 4 स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी
बहादराबाद 8 अप्रैल ( महिपाल ) इब्राहिमपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन/ भंडारण की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये।जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशो के क्रम में आज हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर क्षेत्र के 04 स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी कर […]