नकल प्रा०पत्र टाइपशुदा हिन्दी वादिया सेवा मे श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय याना बहादराबाद जिला हरिद्वार श्रीमान जी निवेदन है कि मेरी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मेरे बालिद के घर पर ऐजाज पुत्र इजाजुल उर्फ भूरा निवासी ग्राम अकबरपुर ढादेकी थाना कोमालीर जिला हरिद्वार के साथ वर्ष 2015 में हुआ था। मैंने अपने पति के नुत्फे से एक पुत्री उमेरा को जन्म दिया, जिसकी उम्र इस समय 5 साल है। मेरे पति ऐजाज, मेरे ससुर इजाजुल उर्फ भूरा, सास श्रीमति सईदा बहन स्कैय्या मेरे साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से कई बार मारपीट कर चुके है। मुझे मारपीट करते हुये करीब डेढ़ साल पहले मेरी पुत्री के साथ घर से निकाल दिया। मै करीब डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही हूँ। मेरे पति के किसी अन्य औरत के साथ अवैध सम्बन्ध है। मैं मना करती है तो इसी बात को लेकर मेरा पति व मेरे ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट करते हैं तथा मुझे पहले भी कई बार जान से मारने की कोशिश कर चुके है। दिनांक 26.03.2022 को समय करीब 11 बजे दिन की बात है कि मैं अपने मायके में थी तभी मेरा पति ऐजाज ससुर इजाजुल उर्फ भूरा मेरी सास श्रीमति सईदा बहन स्कैय्या दो मोटरसाईकिलो पर बैठकर मेरे मायके में घर पर आये और आते ही मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे। मैने व मेरी माँ महत्नी ने मना किया तो इन्होंने मेरे साथ मेरे मायके में घर के अन्दर थप्पड मुक्को व लात घूसो से माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देते हुये लाठी डण्डो से मारपीट शुरू कर दी। मेरी बच्ची को भी जान से मारने की नीयत से जमीन पर पटब दिया। इन्होने रस्सी से मुझे गला घोटकर भी मारने की कोशिश की जब मैने व मेरी माँ ने बचाओ बचाओ का शोर मचाया तो मौहब्बत पुत्र अता हुसैन फुरकान पुत्र हनीफ व बहुत से आस पास के आदमी आ गये जिन्होंने बडी मुश्किल से इनसे मेरी व मेरी माँ तथा मेरी बच्ची की जान बचाई। ये जबरदस्ती मेरी बच्नी को भी छीन कर ले जाने लगे। मुझे काफी चोट आयी तथा मेरी बी व माँ को गुम चोटे आयी ये धमकी दे गये कि इस बाबत कोई कार्यवाही की तो जान से मार देंगे। मैंने अपने वालिद व चाचा की सहायता से 1 अपनी आयी चोटो का डक्टरी मुआयना सरकारी अस्पताल रुडकी में कराया जो सलग्न है। अब तक मैं अपनी आयी चोटों की वजह से उनकी देखभाल में लगी रही। अब में रिपोर्ट को आयी हूँ मेरी रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें । कृपा होगी। दिनांक 28.03.2022 हिन्दी तहजुबा श्रीमति तहजुबा पत्नी एजाज पुत्री रियाजुल निवासी ग्राम मरगूबपुर दीदाहेडी याना बहादराबाद जिला हरिद्वार। मो० 9639454418 एजाज 9389462898 इजाजूल 9837324810 नोट- मैं का0 575 सुनीत लखेडा प्रमाणित करता हूँ कि प्रा०पत्र की नकल कम्प्यूटर सीसीटीएनएस पर शब्द व शब्द टंकित की गयी का0 575 सुनीत लखेडा याना बहादराबाद हरिद्वार
Related Articles
गेल गैस के पाइप चोरी करने वाले एक ट्रक ड्राइवर को घटना के 24 घंटे में ही गिरफ्तार
बहादराबाद 18 मई ( महिपाल ) कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी पुलिस ने भारत पेट्रोलियम व गेल गैस के पाइप चोरी करने वाले एक ट्रक ड्राइवर को घटना के 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 65 पाइप जिनकी कीमत लगभग 25 लाख है को बरामद किया lआज चौकी पर एसपी सिटी […]
पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर की सीमा से सटे आम के बगीचे में एक व्यक्ति के शव मिलने से हड़कंप मच गया।
पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर की सीमा से सटे आम के बगीचे में एक व्यक्ति के शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दे कि 28 जून से नवाव अली निवासी पांवधोई ज्वालापुर लापता था। जिसके बाद नवाव के परिजनों ने ज्वालापुर कोतवली में गुमशुदगी की सूचना दी थी। नवाब अली की उम्र 50 वर्ष […]
5690 रुपए के साथ एक सट्टा कारोबारी गिरफ्तार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ अवैध शराब आदि के खिलाफ चलाए जा रहे हैं और अभियान के आदेश निर्देशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ […]