सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कंपनी में युवक के सर कुचलने व बेहरमी से मारपीट कर उसकी हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बता दे कि गणेश सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी गुलाल वाली उर्फ चीता वाली थाना मंडावली जिला बिजनौर ने सिडकुल थाने पर लिखित तहरीर दी। जिनमे उसके पुत्र कपिल कुमार को कंपनी प्रबंधन ने हत्या कर मार डाला। बताते चले कि कपिल कुमार एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग था जोकि गंगा नगरी शिवालिक नगर गैनवेल कैंट शाखा कार्यालय में नौकरी करता था व जनरेटर सर्विस कार्य भी करता था। सिडकुल की एक कंपनी में सर्विस के लिए कपिल कुमार गया तो कंपनी के गेट कीपर के परमिशन मिलने के बाद वह अंदर गया। आरोप है कि गेट को बंद करके कपिल कुमार को पूरी तरह पीटा गया व कंपनी के गेट पर कपिल कुमार का सर भी कुचला गया। जिसके बाद मेट्रो हॉस्पिटल कपिल को ले जाया गया। जहाँ पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मामले में जो जो फैक्ट आएंगे उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Related Articles
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने एचआरडीए कार्यालय में छापेमारी
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने एचआरडीए कार्यालय में छापेमारी की इस दौरान एई से लेकर कई कर्मचारी अनुपस्थित रहे जिनकी अनुपस्थिति लगाने के साथ रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजे जाने की बात जेएम ने कही। इस दौरान एई, जेई एवं अन्य कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत जेएम ने […]
बैंक कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रो के संचालन का डेमो देकर यंत्रो को चलाने का प्रशिक्षण दिया
अग्नि शुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन मायापुर फायर यूनिट ने बैंक कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रो के संचालन का डेमो देकर यंत्रो को चलाने का प्रशिक्षण दिया l इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह कुंवर ने कर्मचारियों को बताया कि आग लगने पर सबसे पहले बैंक में रखें आग बुझाने के यंत्रो के प्रयोग से […]
रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में कांवड़ यात्रा को लेकर एसएसपी हरिद्वार ने सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर दी विस्तृत जानकारी ।
रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में कांवड़ यात्रा को लेकर एसएसपी हरिद्वार ने सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर दी विस्तृत जानकारी । हरिद्वार :-महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ मेला की सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की हरकी पैड़ी से लेकर मेला क्षेत्र और हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का चिड़ियापुर […]