Haridwar News

किराए पर रह रही डोईवाला की युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

किराए पर रह रही डोईवाला की युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस कर रही तहकीकातI

रिपोर्टर नफीस

रुड़की।भगवानपुर स्थित एक कंपनी में कार्य करने वाली एक 23 वर्षीय युवती ने गंगनहर कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र रामनगर स्थित गली नंबर-2 में किराए के घर पर पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मामले की जानकारी अन्य लोगों को उस समय मिली जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला,जिसपर पड़ोस के लोगों को शक हुआ तथा उन्होंने गेट खोल कर देखा तो युवती का शव फंदे पर लटका हुआ है,जिसे देखकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची कोतवाली गंगनहर पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया तथा रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।युवती की पहचान मोनिका रावत पुत्री धर्मेंद्र रावत,निवासी डोईवाला,देहरादून के रूप में हुई है।एएसपी रेखा यादव,एसएसआई अभिनव शर्मा व प्रीति तोमर ने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है,जिसके आधार पर जानकारी जुटाकर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *