रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
भारतीय किसान यूनियन की एक आवश्यक बैठक रुड़की के प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित की गई ।
जिसमें भारतीय किसान यूनियन पदम रोड के किसान कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानो की हक की लड़ाई को लेकर आगामी हफ्ते हरिद्वार एवं रुड़की में होने वाले धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को लेकर बैठक में चर्चा की गई है साथी संगठन के नाम को अब भारतीय किसान यूनियन पदम सिंह रोड के नाम की घोषणा की गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता पदम सिंह रोड ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन पदम सिंह रोड काफी लंबे समय से किसानों की हितों की लड़ाई लड़ता आ रहा है ।उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने अपना अलग संगठन भारतीय किसान यूनियन पदम रोड के नाम से बना कर उन लोगों को जवाब देने का काम किया है। जो लोग भारतीय किसान यूनियन पदम सिंह रोड के नेतृत्व में होने वाले धरना प्रदर्शनों को अपना धरना प्रदर्शन बताया करते थे। यूनियन के किसान नेताओं ने कहा कि चकबंदी बिजली,पीडब्ल्यूडी के के कार्यालय पर पहुंचकर इनसे संबंधित सभी अधिकारियों का घेराव संगठन के लोग करेंगे एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार को जगाने का काम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि चकबंदी कार्यालय में जमीनों में चल रही धांधली के मामले को लेकर भी किसान अधिकारियों का घेराव करेंगे उन्होंने कहा कि एक फर्जी किसान संगठन के द्वारा अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके राजस्व को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। उन सभी फर्जी किसान संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी संगठन द्वारा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि एक फर्जी किसान संगठन के नेता के खिलाफ प्रशासन द्वारा पहले से ही जांच चल रही है जिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर संगठन से जुड़े किसान धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन पदम सिंह रोड के संगठन को किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि वह किसानों की लड़ाई लड़ने वाले संगठनों के साथ हमेशा से खड़े हैं और खड़े रहेंगे।
इस अवसरों बैठक में संजीव कुशवाहा, नाजिम अली, प्रदीप त्यागी,छोटा, पवन रोड, इंदर रोड, जावेद अली, अमित कुमार, सोनू चौधरी, चिश्ती आलम, हसन अली, रामदास, गफ्फार ,सतीश सैनी, शोभाराम, नरेश गौड़, शहजाद आलम, अरशद अली, कारी नईम,महेंद्र सिंह, आदि किसान उपस्थित रहे।