रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
अवैध रूप से कटी गई कॉलोनी अब प्रशासन के निशाने पर है, प्रशासन लगातार एसी कॉलोनीयों पर बुलडोज़र चला रहा है जिससे
धन्ना सेठ बने प्रॉपर्टी डीलरों का पलायन होना हुआ शुरू फ्लोटिंग बेचने वालों से खरीदने वालो तक में मचा हड़कंप।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय के सख्त आदेश के बाद हरिद्वार विकास प्राधिकरण एक बार फिर एक्शन मुड मे आ गया है। एचआरडीए द्वारा लगातार एक बार फिर सुमननगर क्षैत्र मे अवैध प्लांटिंगो को ध्वस्त ओर निर्माण सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है।
उसी सिलसिले में आज एक बार फिर सुमननगर मे अवैध रूप से काटी गयी कॉलोनियों के सील एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी है।
विनय शंकर पांण्डेय जिलाधिकारी हरिद्वार एवं उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है
कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे,उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।