मेयर गौरव गोयल ने पानी की समस्या दूर करने के लिए लगाए जा रहे नये नलकूप का कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देशI
रिपोर्टर नफीस
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव में लगने वाले नए नलकूप कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्य में गति लाने के साथ ही नलकूप का काम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।मेयर गौरव गोयल ने कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने काफी प्रयास करने के पश्चात पड़ाव में इस कार्य को आरंभ कराने में सफलता प्राप्त की।लंबे समय से क्षेत्रवासियों को इस स्थान पर नलकूप की आवश्यकता महसूस हो रही थी और क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी की किल्लत के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।उन्होंने कहा कि इस नलकूप का कार्य बहुत शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा,जिससे पुरानी तहसील,पूर्वी व पश्चिमी अंबर तालाब,राजपूताना एवं माहीग्रान मोहल्ला वासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रत्येक घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का संकल्प लेकर ही सत्ता में आई है और उनके प्रयासों एवं सरकार की सहयोग से ही अब क्षेत्र की इस समस्या का निदान संभव हो पाया है।अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी तथा सहायक अभियंता अरुण कुमार आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।