बहादराबाद 18 मई ( महिपाल ) कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी पुलिस ने भारत पेट्रोलियम व गेल गैस के पाइप चोरी करने वाले एक ट्रक ड्राइवर को घटना के 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 65 पाइप जिनकी कीमत लगभग 25 लाख है को बरामद किया l
आज चौकी पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि भारत पेट्रोलियम का पाईप शिवालिक नगर के पास अटल वाटिका के पास में उनका गोदाम है l गत 16-17 कि रात में गोदाम से 65 लोहे के पाईप जो 12 मीटर लम्बे, 6 इंच चोड़े हैं को चुरा लिया था जिसकी तहरीर रानीपुर कोतवाली में कंपनी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव दीपक बख्शी पुत्र रवि बख्शी ने दी थी l जिसका मुकदमा दर्ज़ कर पुलिस ने चोरी का माल बरामद करने व चोर को पकड़ने के लिए अपना जल बिछाया l पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वादी की निशान देई पर बीती रात चोरी किए गए माल को एक बड़े ट्रेलर में लदी हालत में रेगुलटर पुल के पास से पकड़ लिया l
पुलिस कि पूछताछ में पकडे गए ट्रक ड्राइवर राम प्रसाद पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम मुकद्दरपुर थाना मझीला जिला हरदोई ने बताया कि यह माल उसने एक व्यक्ति के कहने पर आपने ट्रक में भरा था जो फरार हो गया है l एस पी सिटी ने बताया कि फरार व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा l उन्होंने बताया कि उक्त घटना के अनावरण में रात्रि अधिकारी वेदपाल सिंह व उनकी टीम ने गिरफ़्तारी की है जिसमे उनके साथ चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल, कांस्टेबल संदीप सेमवाल, सचिन अहलावत शामिल रहे ल पत्रकार वार्ताे रानीपुर कोतवाल अमर चंद शर्मा, उप निरीक्षक अनुरोध व्यास उपस्थित रहे l