Haridwar News Uncategorized

हरिद्वार के होटल गार्डिनिया में अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से दिवा miss & mrs इंडिया 2022 सीजन-4 के कार्यक्रम का आयोजन


हरिद्वार के होटल गार्डिनिया में अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से दिवा miss & mrs इंडिया 2022 सीजन-4 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के भिन्न-भिन्न जिलों से आई महिलाओं ने रैंप पर अपनी कला मॉडलिंग का जलवा बिखेरा और कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि आदेश चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश जमदग्नि, वरिष्ठ समाजसेवी विशाल गर्ग, अन्नू कक्कड़ व केअर कॉलेज ऑफ नर्सिंग चेयरमैन राजकुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।
दिवा miss & mrs इंडिया 2022 सीजन-4 में रंग-बिरंगे परिधानों से सजी-धजी मॉडल्सो ने रैम्प पर अपनी अदाओं के साथ-साथ संस्कृति का जलवा बिखरा और कार्यक्रम में उपस्थित गणों का मन मोह लिया। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट ने मॉडल्सो हौसला भी बढ़ाया रखा। वही दिवा miss & mrs इंडिया 2022 केे विजेता Winner miss नीलम गुजरात, Winner Mrs- Nancy Aggarwal from Chandausi (Up), Winner classic दिव्या हांडा दिल्ली और सीमा लालवानी बेंगलुरु को Queen Crown winner वार्ड से सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि अर्चना शर्मा उनियाल की कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से ही देश की बहुत सी प्रतिभाशाली महिलाओं को अपना अस्तित्व एवं पहचान बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया, अस्तित्व एंटरटेनमेंट का यह प्रयास काफी सराहनीय रहा। वही कार्यक्रम की ओनर अर्चना शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमो से महिलाओं में कुछ करने की ऊर्जा उत्पन्न होती है। महिलाएं जागरूक हो, अपने हक़ और अधिकार को जानें, इन्हीं उद्देश्यों से कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं में जागरूक लाने का प्रयास संस्था द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि जब महिलाएं अपनी कर्मठता और शिक्षा के बल पर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेगी, तभी जाकर आधी दुनिया को पूरी आजादी मिल सकेगी।
उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही है। साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी मॉडल महिलाओं को चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही जूरी मेंबर्स में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती विजय लक्ष्मी, पंजाबी प्रोड्यूसर श्री पवन चोटियां एंव पंजाबी सिंगर माही मौजूद रही और 3 दिन चली इस प्रतियोगिता में 4 राउंड्स इंट्रोडक्शन राउंड, टैलेंट राउंड, ड्रेसअप राउंड तथा रैंपवॉक राउंड से विजेता चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *