चम्पावत एवं राज्य के विकास के लिए पुष्कर सिंह धामी को चुनना बहुत ज़रूरी- सुभाष रमोला
रिपोर्ट नौशाद अली
टिहरी गढ़वाल (अमित नौटियाल)- चंपावत विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भाजपा पुष्कर सिंह धामी की प्रचंड जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने दावा किया है कि चंपावत विधानसभा उपचुनाव से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐतिहासिक मतों के साथ जीत दर्ज करेंगे। चंपावत विधानसभा को विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री चुनने का अवसर मिल रहा है। चम्पावत एवं राज्य के विकास के लिए पुष्कर सिंह धामी को चुनना बहुत ज़रूरी है। वहीं सुभाष रमोला ने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकार ने जनहित में अनेकों कार्य किए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नई नई बुलंदियों को छू रहा है और नए- नए आयाम स्थापित कर रहा है। उत्तराखंड में पीएम मोदी के कार्य योजनाओं को धामी ने बखूबी आगे बढ़ाया है। वहीं उन्होंने चम्पावत विधानसभा की जनता से मुख्यमंत्री धामी के पक्ष में अधिक से अधिक मत डालने की अपील की है।