बहादराबाद 22 मई ( महिपाल )
सिडकुल के पेंटगान मॉल के ऊपरी तल पर आग लगने से मची अफरा तफरी l आग की सूचना पर सिडकुल फायर स्टेशन की तीन गाड़ियों ने मोके पर पहुंच कर घंटो की मशक्कतके बाद आग पर काबू पाया l अग्नि शमनदल के सीनियर ऑफिसर हरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि आज आज सुबह करीब 6.30 बजे लगी जिसकी सूचना पर सिडकुल फायर स्टेशन की तीन गाड़ियों ने मोके पर पहुंच कर पेंटगन मॉल के दूसरे ताल पर केपटेंस केवलरी रेस्टोरेंट से शुरू हुई थी जिसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए फायर टीम के सदस्यों ने आग भुझाना शुरू किया और लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया l उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है घटना में किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है ल आग से हुऐ नुकसान का आंकलन किया जा रहा है l फायर टीम में हरीश चंद्र मिश्र, मदन सिंह, पुनीत भट्ट, अनिल मेहरा, कुलदीप सिंह,सीसपाल सिंह, मनोज सिंह, हिमांशु नेगी, सुनील चौहान, महेश पुरोहित शामिल रहे l