Haridwar News Uncategorized

ग्रह कलेश के चलते डेढ़ साल के मासूम को नहर में लेकर कूदी महिला l

ग्रह कलेश के चलते डेढ़ साल के मासूम को नहर में लेकर कूदी महिला l

बहादराबाद 22मई ( महिपाल )
  बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने ग्रह कलेश के चलते अपने डेढ़ वर्ष के मासूम बच्चे के साथ नहर में छलांग लगा दी l
राहगीरों की सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तलाश शुरू की तो
मर्तक मां और बेटे दोनों के शवों को पथरी पावर हाऊस के पास नहर से बाहर निकाला गया है । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के अनुसार मृतक महिला निशा पत्नी विक्रम सिंह निवासी मुरादाबाद संभल की बताई जा रही है महिला को गंग नहर में कूदता देख राहगीरों ने शोर मचाया। महिला अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे के साथ नहर में कूदी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बहादराबाद पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को ढूढ़ने का कार्य किया। घटना की सूचना मिलने पर महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बहादराबाद प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों के शवों को पथरी पावर हाऊस से बरामद कर लिया गया है।जिन्हे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवा दिया हैं, महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है साथ ही महिला द्वारा ऐसा ख़तरनाक कदम क्यों उठाया है इसका पता लगाया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *