Haridwar News Uncategorized

एक साल से भटक रही मानसिक रोगी महिला को परिजनों से मिला का किया सराहनीय कार्य

एक साल से भटक रही मानसिक रोगी महिला को परिजनों से मिला का किया सराहनीय कार्य l
लक्सर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पिछले वर्ष 21 मई को घर से लापता हुई एक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे के सुपुर्द किया है। बता दे बीते दिन शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ढाडेकी गांव से पुलिस को सूचना मिली की एक महिला जो कि मानसिक रूप से कमजोर नजर आ रही गांव में घूम रही है, जिस पर तत्काल कोतवाल यशपाल बिष्ट के नेतृत्व में एसआई एकता ममगई द्वारा मौके पर पहुंच महिला को कोतवाली लाया गया, जिसके बाद पुलिस के अथक प्रयासों से पूछताछ में गांव राजापुर थाना नसीराबाद जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश में संपर्क कर जानकारी जुटाई गई और बुजुर्ग महिला के परिजनों से संपर्क कर कोतवाली आने के लिए कहां गया। इस पर आज बुजुर्ग महिला का बेटा सूरज पुत्र रामकिशोर कोतवाली पहुंचा और महिला को देखकर कहा यही मेरी मां है जिनकी दिमागी हालत ठीक नहीं इनका इलाज चल रहा था, जो पिछले वर्ष लॉकडाउन में 21 मई 2021 को घर से कहीं चली गई, तब से हम लोग मां की तलाश कर रहे थे। लेकिन मां का कोई पता नहीं चल सका। वही बुजुर्ग महिला ने भी अपने बेटे को पहचान लिया और खुशी से झूम उठी जिसके बाद लक्सर पुलिस ने बुजुर्ग महिला को उसके बेटे सूरज के सुपुर्द कर दिया। वही लक्सर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *