पशुशाला में आग आग लगने से चार पशु गंभीर रूप से झुलसे ।
लक्सर क्षेत्र के मखियाली कला गांव में पशुशाला में आग लगने से चार पशु बुरी तरह झुलस गए पशु स्वामी रविंद्र पुत्र संतराम ने बताया कि जहां पर हमारे पशु बंधे हुए थे अचानक उस पशुशाला में आग लग गई जिसको हमने गांव वालों की मदद से बड़ी मुश्किल से काबू पाया। उन्होंने बताया उस आग से हमारे चार पशु झुलस गए जो मौत जिंदगी से जूझ रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि हम एक बहुत ही गरीब आदमी है हम मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं और हमारा बहुत भारी नुकसान हो गया है उन्होंने बताया अब हमारी सरकार से गुजारिस हैं कि हमारे इस प्रकरण की जांच कर आर्थिक सजयता कर हमारी किसी तरह से मदद की जाए जिससे हम अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी दे सकें।