Lkhsar news Uncategorized

वर्ल्ड कार रेश जीतकर रचा इतिहास गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया लक्सर का गौरव।

वर्ल्ड कार रेश जीतकर रचा इतिहास गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया लक्सर का गौरव।
लक्सर के दाबकी कलां गांव के दिग्विजय सिंह ने शारीरिक रूप से विकलांग होते हुए भी 4140 किलोमीटर की कार रेश मात्र 76 घण्टे में पूरी कर गोल्ड मेडल हासिल किया दिग्विजय सिंह के इस कारनामे से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना हुवा है हर कोई दिग्विजय सिंह बधाई दे रहा है दिग्विजय सिंह ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब वर्ल्ड कार रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया गया हो दिग्विजय ने बताया कि वर्ल्ड कार रेस कि यह प्रतियोगिता गुजरात के कोटेश्वर से चाइना बॉर्डर तक आयोजित की गई है जिसमें मैंने अपने परिजनों की हौसला अफजाई से भाग लिया और सभी से पहले टारगेट को हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है मैं इसके लिए अपने पापा और मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा मेरे साथ अभिभावकों का बर्ताव किया है साथ ही लक्सर उप जिलाधिकारी ने दिग्विजय को बधाई देते हुए कहा कि अगर भविष्य में दिग्विजय को प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई मदद चाहिए होगी तो प्रशासन उसे मदद करने का भरसक प्रयास करेगा उप जिला अधिकारी गोपाल राम बेनीवाल ने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह को मेरी ओर से कोई निजी मदद चाहिए होगी तो मैं अपनी ओर से भी सामर्थ्य अनुसार पूरी मदद करूंगा जिससे दिग्विजय से प्रेरित होकर क्षेत्र में छिपी प्रतिभाएं बाहर निकले और आगे बढ़े उप जिलाधिकारी ने कहा कि मैं दिग्विजय को बधाई देता हूं साथ ही कामना करता हूं कि वह भविष्य में ऐसे और भी कारनामों को अंजाम देकर बहुत आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *