Lkhsar news Uncategorized

तीन तलाक देने का आरोप पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तीन तलाक देने का आरोप पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
लक्सर पुलिस ने सह गुप्ता परवीन पत्नी गुलफाम तीन तलाक देने के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लक्सर सह गुप्ता परवीन पत्नी गुलफाम उर्फ छोटू पुत्री अयूब निवासी ग्राम रम सुरा हाल निवासी खड़ंजा कुतुबपुर ने पुलिस में एक पत्र देकर बताया कि मेरे परिजनों द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज के तहत हैसियत से ज्यादा उपहार स्वरूप दहेज दीया था जिसमें मेरे ससुराल वाले का मुंह सही नहीं हुआ था उसने बताया मुझे कोई बच्चा नहीं हुआ तो मेरा पति व ससुराल वाले मुझे इधर उधर की बात कर दहेज मांगने के चक्कर में लग गए और कहने लगे की अपने घरवालों से दहेज ला कर दो मैंने कहा मेरे पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा आपको दहेज दिया था तो वह लोग नहीं माने और हमारे घर पर आकर मुझे तीन बार तलाक तलाक कहकर चले गए वही एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि सहगुप्ता के पत्र पर जो उसके पति गुलफाम उर्फ छोटू उसके पिता तय्यब उसकी सास हाजरा उसके देवर फरमान साजिद के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया गया है उसमें बारीकी से तथ्यों की जांच की जा रही है जांच में जो भी सही होगा उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *