अपात्र राशन कार्ड धारक लक्सर में लाइन लगाकर सरेंडर कर रहे है राशन कार्ड।
लक्सर उत्तराखंड में अपात्र राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं। जिसमे सरकार के द्वारा आने वाली (31 मई) तक कार्ड सरेंडर न करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है। जिसके चलते अपात्र राशन कार्ड धारक अपने राशनकार्ड सरेंडर करने खाद्य आपूर्ति कार्यालय पहुंच रहे हैं। लक्सर में इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की अब तक करीब (200 राशन कार्ड) धारक अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर चुके हैं। राशन कार्ड सरेंडर करने को लेकर अपात्र राशन कार्डधारकों में राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए संबंधित खाद्य पूर्तिकार्यालय पर भीड़ जुट रही है।अपात्र राशन कार्डधारक अतुल कुमार ने बताया की राशन कार्ड को लेकर जो आदेश जारी हुआ है। उसी क्रम में अपात्र होने के कारण मैं अपना राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति कार्यालय में जमा करने आया हूं।जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी ने कहा की लक्सर और खानपुर में अब तक करीब (200 राशन कार्ड) जमा किए जा चुके हैं। और आगे भी अपात्र राशन कार्डधारकों के द्वारा राशन कार्ड सरेंडर किए जा रहे है।