आश्रय गृह में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी l
कोर्ट के आदेश पर आश्रय गृह रावली महदूद में भेजी गई युवती ने आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूल कर जान दे दी l मामले की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया और एस डी एम पुराण सिंह राणा, सीओ महिला सुरक्षा रीना राठौर, सिडकुल थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल, बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने मोके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई l
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद के गाँव बोंगला निवासी एक व्यक्ति ने गत 22 मई को अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज़ कराई थी l पुलिस ने उसे सहारनपुर के देवबन्द से बरामद कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे मेडिकल के बाद रावली महदूद के आश्रय गृह भेज दिया था l आज उसने सुबह का नास्ता करने के बाद आपने कमरे में पंखे से झूल कर फांसी लगा ली l युवती द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई l सूचना पर एसडीएम पुराण सिंह राणा और पुलिस अधिकारी मोके पर पहुचे व जानकारी जुटाई l युवती द्वारा फांसी लगाने पर आश्रय पर सवाल उठा रहे हैं, बतादे कि एस से पहले भी इस आश्रय गृह से एक महिला गायब हो गई थी l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय हरिद्वार भेज दिया हैं l पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है l