दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने 4140 किलोमीटर की रेस 76 घंटे में जीत कर कराया गिनीज बुक में नाम दर्ज ।
लक्सर आज श्री सीमेंट लिमिटेड परिसर में लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला गांव निवासी होनहार/ जुझारू एवं दृढ़ निश्चय वाले दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया I दिग्विजय सिंह को कोटेश्वर धाम से अरुणाचल प्रदेश के अंतिम गांव चाइना बॉर्डर (काहो) तक लगातार 4 140 किलोमीटर की नॉन स्टॉप रेस मात्र 76 घंटे में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा कर लक्सर का नाम विश्व पटल पर सम्मान पूर्वक दर्ज कराने हेतु श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गयाइस अवसर पर जनरल मैनेजर कार्मिक एवं प्रशासन आलोक मरोलिया ने कहा कि जब कोई मनुष्य अपनी शारीरिक बाधाओं को नजरअंदाज करके दृढ़ निश्चय/ मनोबल सहित किसी भी कठोर से कठोर लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास करता है तो मंजिलें खुद ब खुद उसका इंतजार करने लगती हैं कार्यक्रम में उपस्थित श्री विष्णु वर्मा टेक्निकल हेड ने दिग्विजय सिंह को बहुत-बहुत बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए इस प्रकार के आने वाले समय में अनेक रिकॉर्ड स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया Iकार्यक्रम के दौरान सम्मानित खिलाड़ी दिग्विजय सिंह ने श्री फाउंडेशन ट्रस्ट का उन्हें सम्मानित करने हेतु आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की भविष्य में श्री सीमेंट इसी प्रकार के नेक कार्य करती रहेगी Iकार्यक्रम के दौरान अश्विनी शर्मा और कैलाश चंद्र भी उपस्थित थे I