Haridwar News

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती बीएचईएल तिराहा बहादराबाद पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती बीएचईएल तिराहा बहादराबाद पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज की 36 बिरादरी हैं। लेकिन सभी एक हैं। संगठन के हित के लिए जिसे भी जो करना पड़े उसे करना चाहिए ।और सम्राट पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप के बताए रास्ते पर चल कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह देश हमारे महापुरुषों का है ।जिन्होंने अपना बलिदान देकर देश की सेवा की है ।हमें भी उन्हीं के बताइए हुए मार्ग पर चलते हुए देश ओर समाज की सेवा करनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एस के सिंह ने कहा कि सबको मिलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए । सप्ताह में एक दिन आपस में मिलना जुलना चाहिए और एक दूसरे के बारे में बात करनी चाहिए जिससे कि हम आपस में मिलकर अपने विचार आदान-प्रदान कर सके और संगठन को मजबूत कर सके। यही सम्राट पृथ्वीराज चौहान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।उन्होंने कहा हम अपने व्यवहार में भी सुधार रखना चाहिए और समाज के हित में काम करना चाहिए। सुशील चौहान ने कहा कि हम सबको इकट्ठे होकर आगे बढ़ना है। समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। राजवीर सिंह चौहान ने कहा युवाओं का जोश और बुजुर्गों का नेतृत्व इस संगठन को मजबूत बनाएगा। इसलिए सभी को समन्वय के साथ काम करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान तथा संचालन उत्तम सिंह चौहान एडवोकेट ने किया।इस अवसर पर दयानंद, केपी सिंह, नरेंद्र सिंह, मोहित चौहान, पवन चौहान, विकास चौहान, गोर्वर्धन सिंह, रेशू चौहान, ललित चौहान, नितिन चौहान, राजवीर सिंह चौहान, ऋषिपाल सिंह,सचिन चौहान, विवेक चौहान , ऋषि पाल सिंह चौहान, राजकुमार चौहान ,सुरेंद्र सिंह, विजेंदर सिंह, सतीश चौहान,हितेश चौहान , रोहित चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *