बुग्गावाला पुलिस ने मादक पदार्थों आदि की रोकथाम करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चला रखा था।अभियान के दौरान पुलिस ने एक नशा तस्कर को 256 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के पास से एक इलेक्ट्रिक तराजू व 450 रूपये की नगदी भी बरामद की है।आरोपी चरस को फुटकर मे देहरादून बेचने जा रहा था।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार थाना क्षेत्र मे मादक पदार्थों आदि की रोकथाम करने हेतु चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रायघाटी पुल के निकट एक नशा तस्कर अवैध चरस के साथ बैठा है और उक्त चरस को आरोपी देहरादून बेचने की तैयारी कर रहा है।सूचना मिलतें ही पुलिस मौकें पर पहुंची और आरोपी की घेराबंदी कर उसें गिरफ्तार कर लिया,पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसकें पास से 256 ग्राम अवैध चरस व एक इलेक्ट्रिक तराजू तथा 450 रूपये की नगदी बरामद हुई।पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम राजू पुत्र मांगेराम निवासी बडी़ लाम थाना भगवानपुर हरिद्वार बताया है।थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,जहां से उसें जेल भेजा है।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष पीडी भट्ट,उपनिरिक्षक मनोज नौटियाल,कांस्टेबल विनोद कुण्डलिया,राजदीप सिंह,आदि मौजूद रहें।