Haridwar News

फरार वारंटी एवं आर्म एक्ट में एक गिरफ़्तारी

फरार वारंटी एवं आर्म एक्ट में एक गिरफ़्तारी l
बहादराबाद थाना पुलिस ने लम्बे समय से फरार आरोपी प्रेम कुमार पियर मामचंद शर्मा निवासी अनुसन्धान संस्थान बहदराबाद हाल पता रुड़की को सिचाई विभाग कॉलोनी से गिरफ्तार किया वहीं एक अन्य मामले में चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को रोक कर तालासी ली जिसके पास से एक चाकू अवैध मिला जिसका चालान कर जेल भेज दिया है

जिसका नाम बिट्टू शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी कुरली थाना नांगल जिला सहारनपुर है l