कंपनी के अधिकारियों के द्वारा की गई छापेमारी में लक्सर टाटा कंपनी का नकली नमक बरामद मुकदमा दर्ज।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी में टाटा कंपनी के कर्मचारियों ने की छापेमारी चार दुकानों से 175 किलो टाटा नमक बरामद 4 दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज बता दे देश की जानी मानी कंपनी टाटा नमक को जानकारी मिली कि लक्सर क्षेत्र में टाटा कंपनी के नमक की हुबहू पैकिंग में नमक बेचा जा रहा हैं जिसमें गाजियाबाद से कंपनी के अधिकारी उमेश कुमार व योगेश ने लक्सर कोतवाली पुलिस की मदद से लक्सर क्षेत्र के रायसी दुकानों पर छापेमारी की गई तो दुकानदार से टाटा नमक मांगा जिसमें दुकानदार ने टाटा नमक दिया तो कंपनी के अधिकारियों ने देखा कि पैकिंग हुबहू है नमक दूसरा है देने पर दुकान की तलाशी लेने पर 77 पैकेट 1 किलो टाटा के नकली नमक मिले वहीं दूसरी दुकान से 60 पैकेट 1 किलो के टाटा नमक बरामद हुए हालांकि इस दौरान एक दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर भाग गया तलाशी लेने पर दो पैकेट 1 किलो टाटा नमक के नकली मिले उसके बाद दूसरीदुकान पर छापेमारी करने पर 23 पैकेट 1 किलो के नकली मिले इस दौरान चार दुकानों पर छापेमारी की गई और एक्सो 175 एक किलो नमक के पैकेट बरामद हुए वही कंपनी का अधिकारी गुमेश कुमार ने बताया कि टाटा कंपनी नमक की पैकिंग हुबहू है मगर चेक करने पर पता चला कि नमक दूसरा है जिसमें 4 दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैवही इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि टाटा कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस द्वारा रायसी क्षेत्र में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 4 दुकानदार जिसमें राकेश विपिन सोनू यूनुस की दुकान पर छापेमारी के दौरान नकली नमक बरामद किया गया है जिसमें चारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।