रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
ज्वालापुर की मंडी से हरीलोक जा रहे एक व्यक्ति महेश निवासी बरेली का तीन मोटर साईकिल सवारों ने ओप्पो कंपनी का मोबाईल झपट लिया और फरार हो गए l पीड़ित ने कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज़ कराया l मुकदमा दर्ज़ करने के बाद पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया l मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुकीम पुत्र शमशेर निवासी घिस्सूपुरा से चोरी के मोबाईल एवं घटना में प्रउक्त मीटर साईकिल सहित गिराफत कर लिया जिसे जेल भेजा जा रहा हैं साथ ही उसके दो अन्य साथी चोरो की तलाश की जा रही है l