बहादराबाद 28 मई ( महिपाल ) माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटी ओं के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है l थाना पुलिस ऐसे सभी वारंटी ओं को गिरफ्तार करने में जुटी है और प्रतिदिन उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है l आज भी बहादराबाद पुलिस ने दो वारंटी ओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है l गिरफ्तार वारंटी ओ में संतोष पुत्र सुखदेव निवासी हिमालय कोल्ड स्टोर ग्राम दौलतपुर तथा प्रदीप पुत्र धर्मपाल निवासी हरिजन बस्ती बहदराबाद शामिल हैं l
Related Articles
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के वरिष्ठ फोटोग्राफर को साथ में लेकर एक कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lविश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के वरिष्ठ फोटोग्राफर को साथ में लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के संयोजक आउटडोर फोटोग्राफर मंच हरिद्वार भीमसेन रावत जी एवं ऑल इंडिया फोटोग्राफर एवं मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव उमेश पाल धनगर ने कार्यक्रम का संयुक्त रुप से संचालन किया प्रदेश महासचिव […]
ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम अतमलपुर बोंगला में आयोजित की गई चौपाल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम अतमलपुर बोंगला में आयोजित की गई चौपाल नशे के विरुद्ध विधिनुरूप दंडिक कार्यवाही, जागरूकता व संवेदीकरण अभियान जारी रहेगा ।
लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने लक्सर में मनाई गुलाल और पुष्प होली, मौके पर उमड़ा लोगों का भारी हुजूम
लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने लक्सर में मनाई गुलाल और पुष्प होली, मौके पर उमड़ा लोगों का भारी हुजूम रिपोर्ट अर्सलान अली लक्सर में l आज रंगोत्सव पर लोकसभा चुनाव का रंग भी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के सर चढ़कर बोलता दिखा लक्सर में खानपुर विधायक और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के चर्चित प्रत्याशी उमेश कुमार […]