laksar news Uncategorized

युवक का अपहरण कर उसके परिजनों से छ लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार।

युवक का अपहरण कर उसके परिजनों से छ लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार।
लक्सर पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसके परिजनों से छह लाख की फिरौती मांगने वाले गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्सर कोतवाली के गढ़ी सगीपुर गांव निवासी शहिद हसन ने पुलिस को एक पत्र देकर बताया कि गुरुवार को उसका बेटा सरफराज रुड़की जाने की बात कह कर घर से निकला था उसके बाद देर रात तक वह वापस नहीं लौटा उन्होंने बताया सरफराज के मोबाइल पर फोन किया लेकिन उससे संपर्क नहीं हुआ इस बीच शुक्रवार की सुबह सरफराज के मोबाइल से उनके फोन पर कॉल आई फोन करता ने सरफराज के अपहरण की बात कही और उसे छोड़ने के बदले 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी उन्होंने बताया मामले में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था उन्होंने बताया इस मामले में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था जिसमें उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद कांस्टेबल सुरेंद्र शर्मा और सुमन की टीम बनाई गई थी गठित पुलिस टीम ने पानीपत से सरफराज को उसकी बाइक समेत सकुशल बरामद कर लिया है उन्होंने बताया इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम उस्मान निवासी इंदिरा चौक बिस्मिल्लाह बारात घर वाली गली थाना मंडी जिला सहारनपुर व नरेश निवासी ग्राम मतलोढा थाना मतलोढा जिला पानीपत हरियाणा बताया दोनों को संबंधित मुकदमे में दाखिल कर लिया गया है दोनों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *