विकेंड, सोमती अमावस्या पर लगा मिला लम्बा जमा l
बहादराबाद के पृथ्वीराज चौहान तिराहे पर सिडकुल से निकलने वाले माल बड़े ट्रकों को नो एंट्री रात 9 बजे से पहले ही छोड़ देने से वाहनों का मिलो लम्बा जमा लगना आम बात हो कर रह गई है l जमा के झाम से जूझते छोटे वाहन चलको को भारी दिक्क़तो का सामना करना पद रहा है l पुलिस भी ऐसी स्थिति से निपटने में नाकाम हो रही है l उल्लेखनीय है कि बहादराबाद के पृथ्वी राज चौहान तिराहे का सीधा संपर्क सिडकुल से है जिस पर यहां की कंपनियों में कच्चा माल लाने वाले बड़े बड़े ट्रक हार समय गुजरते हैं जबकि प्रशासन ने ऐसे माल वाहक वाहनों के लिए प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे के समय को ऐसे वाहनों के लिए नो एंट्री घोषित कर रखा हैं लेकिन सिडकुल पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों को सुविधा शुल्क लेकर छोड़ देने के आरोप लगातार लगते रहे हैं जिस कारण तिराहे से लेकर रघुनाथ मॉल तक हार समय जमा की स्थित बानी रहती हैं l उस पर हरिद्वार में गंगा स्नान व चार धाम यात्रा पर उमड़ रहा जन सैलाब जमा के झाम को और भी बढ़ावा दें रहा हैं l हालांकि बड़े व छोटे वाहनों के लिए हाइवे खुला हैं परन्तु छोटे वाहन टोल टेक्स बचाने के लिए नहर पटरी का प्रयोग करते हैं जो बाहदराबाद में जमा का मुख्य कारण हैं l वहीं इस मार्ग से ही सहारनपुर, पंजाब, हरियाणा का ट्रेफिक चलता हैं जिसका परिणाम हैं कि स्नान पर्व पर हजारों कि संख्या में वाहन आते जाते हैं लेकिन तिराहे पर पुलिस की ड्यूटी न होने के चलते वाहन आड़े तिरछे खड़े हो कर जमा की स्थित बना देते हैं l अभी चारधाम यात्रा के दो माह से भी अधिक का समय बकाया हैं अगर प्रसाशन ने हार समय लगने वाले जमा से जनता को बचाना हैं तो सिडकुल के वाहनों को रात्रि 9 बजे के बाद ही सड़क पर आने की अनुमति दें उससे पहले अनुमति देने पर जमा से बचा नहीं जा सकेगा साथ ही छोटे वाहनों को भी एक ही लाईन में चलाने का प्रयास किया जाना जरुरी है l