रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर खुलेआम गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही बुधवार सुबह टोल प्लाजा से आपने परिचित की अस्थिया ले कर हरिद्वार जा रहे उत्तराखंड पुलिस के सिपाही जो खानपुर विधायक का गनर भी है और उसके साथ कर में बैठे लोगों के साथ टोल प्लाजा कर्मचारियों ने मारपीट कर दी जिसमे गनर का सिर फट गया है l झगडे की सूचना पर थाना बहादराबाद पुलिस ने चार कर्मचारियों को थाने लाकर जानकारी प्राप्त की l से टोल प्लाजा कर्मियों ने जमकर मारपीट की। उन्होंने बताया कि वह झबरेड़ा के हैं और अस्थियां विसर्जन करने जा रहे हैं। लेकिन प्लाजा कर्मियों ने उनकी एक न सुनी अंदर से लाठी डंडे लेकर 15 से 16 लोगों ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर मारपीट की। पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है । लेकिन प्लाजा पर खड़े कर्मचारियों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही। टोल प्लाजा पहले से ही सुर्खियों में रहा है जहाँ आए दिन यात्रियों से मारपीट की घटनाए सामने आती रहती हैं, लेकिन पुलिस भी टोल प्लाजा कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता हैं जिससे टोलप्लाजा कर्मचारी निरंकुश हो कर यात्रियों के साथ मारपीट कर ते रहते हैं यही नहीं स्थानीय निवासियों से भी टोल वसूलने की शिकायते आती रहती हैं जबकि स्थानीय जनता को टोल से मुक्त रखा गया है l