Uncategorized

हरिद्वार बीएचएल संयंत्र सोलर प्लांट में कॉपर तार चोरी करने वाले दो चोरों को CISF के जवानों ने पकड़ा l

हरिद्वार बीएचएल संयंत्र सोलर प्लांट में कॉपर तार चोरी
करने वाले दो चोरों को CISF के जवानों ने पकड़ा l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

रानीपुर।रविंदर सिंह बिष्ट कंपनी कमांडर सीआईएसफ यूनिट बीएचईएल हरिद्वार द्वारा कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर बताया कि अभियुक्त विवेक बख्शी पुत्र स्वर्गीय अरुण बख्शी व सौरव पुत्र सोमपाल निवासीगण विष्णु लोक कॉलोनी द्वारा बीएचएल संयंत्र सोलर प्लांट से लगभग200 मीटर कॉपर तार चोरी करते हुए सीआईएसफ के कर्मचारी द्वारा अभियुक्तगणों को पकड़ने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर कंपनी कमांडर सीआईएसफ ने कोतवाली रानीपुर में प्रार्थना पत्र दिया। जिस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त गणों को संबंधित धाराओं में न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *