रुड़की पिरान कलियर में हज को जाने वाले हाजियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए
गुरुवार को हज यात्रा पर जाने से पहले हरिद्वार और पौड़ी के हाजियों को पिरान कलियर हज हाउस में कोविड नियमो के अनुसार टीकाकरण किया गया।
हज यात्रा पर जाने से पहले हज यात्रियों को टीकाकरण करना अनिवार्य होता है।हज हाउस पिरान कलियर में हरिद्वार और पौड़ी जिले के करीब 224 चयनित हाजियों का टीकाकरण कर यात्रियों को हज अरकान की किताबे और लगैज (सूटकेस) भी दिए गए
।हज समिति अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मिशम ने बताया की कोविड नियमों का पालन करते हुए हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को प्रथम चरण में 1जून को देहरादून और 2 जून को हज हाउस पिरान कलियर में चयनित हाजियों का टीकाकरण कार्यक्रम किया गया
है। हरिद्वार से करीब 208 और पौड़ी से 16 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया है।इसके अलावा कुमाऊ में 4 जून को हल्द्वानी,5 जून को काशीपुर व 6 जून को सितारगंज में चयनित हाजियों का टीकाकरण किया
जाएगा।टीकाकरण कार्यक्रम के बाद 6 जून को प्रदेश से करीब 30 हज यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी।प्रदेश से इस बार करीब 550 हज यात्री यात्रा पर जायेगे।और अभी तक करीब 300 हज यात्रियों का टीकाकरण हो गया है।
सभी को हज यात्रियों को मुबारकबाद और उनकी यात्रा सफल होने की दुआए की है।इस दौरान,शायर अफजल मंगलोरी,सदस्य राव काले खा,अकरम साबरी ,अब्दुल कादिर,शाहिद ,इजहार,रफत हुसैन, डॉक्टर सरफराज, डॉ अरशद,फार्मासिस्ट जमशेद अली,नीरज कुमार पांडये,सोहनलाल गरौला, स्टाफ नर्स ऐनी,एएनएम शादाब,प्रीति गोला, अलका,सुधा सैनी,शिल्पी,नेन सिंह,यशपाल,उमेश आदि मौजूद रहे