Haridwar News

बिना कनेक्शन बिजली से स्टोन क्रेशर चला रहे मालिक के खिलाफ बिजली विभाग ने पथरी थाने में मुकदमा दर्ज़

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

बिना कनेक्शन बिजली से स्टोन क्रेशर चला रहे मालिक के खिलाफ बिजली विभाग ने पथरी थाने में मुकदमा दर्ज़ कराया हैं l गौर तलब हैं कि श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर पर विभाग का पहले से ही 15 लाख रुपया बकाया चला ा रहा है l पिछला बिल जमा न करने के कारण ही विभाग ने क्रेशर का कनेक्शन काट कर मीटर उतार लिया था l तभी से क्रेशर पर बिजली चोरी से क्रेशर चलाया जा रहा था l विभागके एसडीओ ओमीचंद, अवर अभियंता मनोज सैनी ने थाने में तहरीर देकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज़ कराया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *