रानीपुर पुलिस ने चोरी कर फरार हुआ चोर को किया गिरफ्तार
कोतवाली रानीपुर में गौतम पुत्र मेंडकिया निवासी बंदा नंबर 3 सुमन नगर थाना रानीपुर हरिद्वार की तहरीर देकर बताया कि घर से सोने का 01 लॉकेट ,01 जोड़ी कुंडल 01 नाक की लोंग ,चांदी की 01 जोड़ी पायल ,02 जोड़ी बच्चों के कड़े, 02 ब्रेसलेट चांदी के अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के संबंध में मुकदमा अपराध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस घटना में शामिल एक अभियुक्त हसनैन उर्फ भूरा पुत्र गालिब निवासी ग्राम गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिसका एक अन्य साथी अभियुक्त अली नवाज उर्फ माज पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार मौके से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रभावी प्रयास किए जा रहे थे। मुखबिर खास की सूचना पर अभियोग के विवेचक उप निरीक्षक इंदर सिंह प्रभारी चौकी सुमन नगर द्वारा उक्त फरार अभियुक्त अली नवाज को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को बाद मेडिकल माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।