पथरी पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ की कार्यवाही l
वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश पर वैध कारोबार चलाने वालों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में बीती रात ग्राम गाडोवाली में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापा मार कर वहां से भारी मात्र में पटाखे बनाने का सामान, उपकारण बरामद किए और 3 लोगों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया है l
छापे में पुलिस को 1 ड्रम सिल्वर पाउडर बारूद, लोहे के छोटे छोटे कण एकत्रित जरने के लिए मेग्नेट, तीन कट्टे जिसमे फुलझड़ी बनाने का बुरादा, लकड़ी के फर्मे, फुलझड़ी बनाने का अन्य सामान, फुलझड़ी पर मार्का लगाने के रिपेरिंग आदि सामान जप्त किया l
अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाने वालों में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में जाकिर पुत्र मोहम्मद इशाक निवासी कोट रावण निकट माता मंदिर कोतवाली ज्वालापुर, अलीशेर पुत्र बशीर अहमद निवासी जमालपुर कला थाना कनखल, हारून पुत्र हनीफ निवासी ग्राम सटला थाना मावना मेरठ शामिल हैं l
थाना अध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि काफ़ी समय से क्षेत्र माँ अवैध पटाखा फैक्ट्री कि शिकायत मिल रही थी जिस पर बीती रात छापा मार कर पठाखे बनाने का सामान व पटाखे बनाने वाले तीन अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेजा गया हैं l उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा l