Haridwar News

पुलिस ने फिर दिखाई सख़्ती अवैध पार्किंग करने वालों के कटे चालान l

पुलिस ने फिर दिखाई सख़्ती अवैध पार्किंग करने वालों के कटे चालान l

छोटी नहर पटरी पर अवैध रूप से ट्रांसपोर्टेरों द्वारा बनाई गई पार्किंग के खिलाफ थाना पुलिस ने चलानी कि कार्यवाही करते हुऐ 7 ट्रकों के चालान काटे और ट्रांसपोर्ट कंपनियों के मालिकों को सख्त हिदायत दी कि अगर आगे कोई ट्रक नहर पटरी पर खड़ा पाया गया तो उसके मालिक ओ ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कि जाएगी l
उल्लेखनीय हैं कि सिडकुल कि स्थापना के बाद क्षेत्र में कुक्कर मुत्तो कि तरह सेकड़ो ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने आपने कार्यालय सडक किनारे खोल रखे हैं जिनके बड़े बड़े ट्रक सिचाई विभाग की छोटी नहर पटरी पर खड़े हो रहे हैं जिससे यातायात प्रभावित होने के साथ ही दुर्घटनाओ का कारण बन रहा है वहीं ट्रांसपोर्टर अपने ट्रकों को थोड़ा सा पार्किंग शुल्क बचाने के लिए सरकारी पार्किंग में खड़े नहीं करते हैं l बताते चले कि अवैध पार्किंग पर कई बार चलानी व सीज करने की कार्यवाही पहले भी किब्ज़ा चुकी है लेकिन ट्रांसपोर्टर उसके बाद भी बज नहीं ा रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *