जमानतियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना जारी 4 गिरफ्तार न्यायालय से जारी गैर जमानती वारनटियो की धर पकड़ में आज फिर थाना पुलिस को चार वारंटी हाथ लगे , जिन्हे जेल भेजा गया l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आज अर्जुन पुत्र रघुवीर उर्फ़ छोटा निवासी हरिजन बस्ती बहा दराबाद, सोनू पुत्र सोम सिंह निवासी भौरी, आशिफ पुत्र खलील निवासी बढेड़ी राजपुताना,अर्जुन पुत्र रघुवीर के खिलाफ दो मामलो में गैर जमानती वारंट न्यायालय द्वारा जारी किए जाने से कुल संख्या 4 हुई l
Related Articles
बहादराबाद क्षेत्र के अलीपुर गांव में पिछले काफी समय से गुलदार का आतंक और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बहादराबाद क्षेत्र के अलीपुर गांव में पिछले काफी समय से गुलदार का आतंक और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार ने बहादराबाद से अलीपुर मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों पर कई बार जानलेवा हमला किया है और गांव में घुसकर कुत्ते,बकरी व अन्य जानवरों को अपना शिकार बनाया है। गुलदारो का पूरा […]
हरिद्वार मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है; पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है
हरिद्वारमंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है; पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है शायद यह कुछ पंक्तियां हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्रके गांव गाड़ो वाली में रहने वाले सलमान ने सच कर दिखाई हैं। सलमान की सरकारी नौकरी लगी है। सलमान ने कहां की उनके गांव में लगभग […]
कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है
चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा l बहादराबाद कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है l गैस प्लांट चौकी की चेतक पुलिस ने सुबह 4 बजे गश्त के दौरान चोरी की घटना को अंजाम […]