कलियर थानाक्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुर पर दहेज मांगने और बलात्कार का आरोप लगाया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कलियर पुलिस को सौंपी गई तहरीर में महिला ने बताया कि उसका विवाह कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में 2021 में हुई थी। महिला के अनुसार उसके परिजनों ने विवाह में करीब 35 लाख रुपये खर्च किये थे जिसमें एक बोलेरो कार भी शामिल है। आरोप है कि इसके बावजूद भी उसका ससुर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा। महिला की माने तो उसके ससुर ने 5 लाख रुपये नकद की मांग की और पैसे न मिलने पर उसे और उसके पति को घर से बाहर निकाल दिया। बीती 3 जून को वह फिर से अपने पति के पास रहने लगी तो उसका ससुर रात को उसे अकेला देखकर उसके कमरे में आया और उसके साथ बलात्कार किया।आरोप है कि कट्टा दिखाते हुए किसी को न बताने की धमकी भी दी। महिला के अनुसार वह डर गई थी इसलिए पांच दिन बाद थाने में तहरीर दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके ससुर आबाद हुसैन त्यागी निवासी बेडपुर के खिलाफ बलात्कार , दहेज मांगने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।