गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक शीर्षवाल ने बताया कि चार बदमाश ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने आए थे लेकिन हो हल्ला मच जाने के करण बदमाश आपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए जिनमे से एक को लोगों ने पकड़ लिया है, फरार बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा l
ज्वेलरी शो रूम में दिन दहाड़े डकैती का प्रयास, एक चढ़ा जनता के हथे l
रानीपुर कोतवाली के शिवालिक नगर पाश कॉलोनी स्थित अमन जेवलर शो रूम में दिन दहाड़े कुछ हथियार बंद बदमाशों ने लूट का प्रयास किया l बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारियो को तमंचे की नोक पर लेकर लूट का प्रयास किया लेकिन कर्मचारियों के शोर मचाने पर बदमाश बिना लूट की घटना को अंजाम दिए ही भाग खड़े हुऐ l इसी बीच एक बदमाश जनता के हाथ लग गया जिसकी जम कर पिटाई की गई उसके पास एक देशी तमंचा होना भी बताया जा रहा है l लोगों द्वारा बदमाश की पिटाई और अधिक गर्मी होने के करण बदमाश बेहोश हो गया जिसे पुलिस को सौंप दिया है l एस पी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि बदमाशों की तलाश की रही है l पकडे गए बदमाश से पूछताछ के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा l