रुड़की।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने जानकारी देते हुए बताया कि मजलिस के बैनर तले होने वाले प्रदर्शन को आगामी चार-पांच दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ल.के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मजलिस द्वारा एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन को लेकर रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से परमिशन मांगी गई है,जिसके प्राप्त होते ही आगामी दो-चार दिन में इसकी तिथि और समय तय किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि मजलिस की ओर से कल शुक्रवार को किसी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन अथवा बंद का आह्वान नहीं किया गया है और रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से इसकी परमिशन प्राप्त होते ही रुड़की नगर में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा,जिसमें पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी एवं एक ज्ञापन इस संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा।