अलीपुर के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप
बहादराबाद 10 जून ( महिपाल )
बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव अलीपुर वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दो पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है l जिसमें ठेकेदार ने अपनी मन मानी करते हुए दोनो पुलियाओं में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया l जिस करण दोनों पुलिया बनने से पहले ही क्रैक हो चुकी हैं l अलीपुर निवासी ब्लॉक प्रमुख पति प्रियव्रत ने कहा कि हमने कई बार ठेकेदार को कहा कि आप लोग यह दो पुलिया बना रहे हैं इनमें सही सामग्री लगनी चाहिए क्योंकि यह एक मेन मार्ग है जिस पर काफी आवागमन रहता है और लोडिड वाहन भी चलते हैं लेकिन ठेकेदार ने एक न सुनी घटिया सामग्री लगाकर पुलिया बना डाली जिसके चलते अलीपुर ग्रामीणों में काफी रोष है l पीडब्ल्यूडी विभाग भी मोन धारण किए बैठा है कोई देखने को तैयार नहीं है।
ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग पुलिया निर्माता ठेकेदार को इसका पेमेंट करता हैं तो ग्रामीण उसका पुरजोर विरोध करेंगे और इसकी शिकायत मुख्य मंत्री से करेंगे l
इस मौके पर ग्रामीणों में पूर्व प्रधान मेहंदी हसन,श्रवण कुमार पधान, बबलू ,शिवकुमार ,कल्लू, श्रवण कुमार, हिमांशु ,अजीत, राकेश ,आदि ग्रामीणों ने कहा कि अगर कोई घटना घटती है तो उसका खामियाजा विभाग व ठेकेदार को भुगतना पड़ेगा l