Haridwar News Uncategorized

बहादराबाद पीठ बाजार में सडक के दोनों और पानी की निकासी के लिए बनेगा नाला l

पीठ बाजार में सडक के दोनों और पानी की निकासी के लिएबहादराबाद के पीठ बाजार में गंदे व बरसाती पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण काफ़ी समय से अटका हुआ है l बीती रात विभाग के द्वारा दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने के अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतानी दि थी l आज सुबह ही विभाग आपने साथ जे सी बी मशीन लेकर आ धमका लेकिन उनके साथ न तो विभाग का और न ही प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं था जिस पर दुकानदारों ने जे सी बी द्वारा की जा रही थोड़ फोड़ का कड़ा विरोध किया और जे सी बी को वापस लौटना पड़ा l उल्लेखनीय है कि विभाग ने आज का दिन इस लिए चुना कि आज साप्ताहिक अवकाश रहता है और दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर घरों में आराम करते हैं, सोचा था कि कोई विरोध नहीं होगा लेकिन जे सी बी कि खबर लगते ही बड़ी संख्या में दुकानदार विरोध में आ डटे और जे सी बी को वापस लौटना पड़ा ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *