Haridwar News Uncategorized

नाबालिगा के 5 अपहरण कर्ता गिरफ्तार l

नाबालिगा के 5 अपहरण कर्ता गिरफ्तार l
बहादराबाद थाना सिडकुल पुलिस ने सिडकुल से एक नाबालिग को अपहरण कर लेने वालों को गिरफ्तार किया है, जिसकी तहरीर नाबालिग की बड़ी बहन अनीता पत्नी प्रदीप निवासी मो. रामपुरा सिविल लाईनस मुज़फगरनगर हाल निवासी हेत्तमपुर ने गत 26 मार्च को थाने में देकर मुकदमा दर्ज़ कराया था l पुलिस तभी से अपहरण कर्ताओ को गिरफ्तार करने और नाबालिगा की बरामदगी का प्रयास कर रही थी l आज पुलिस को मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिराफयार करने का मौका मिला l
पुलिस ने आज लेबर चौक सिडकुल से नाबालिगा के 4 अपहरण कर्ताओ को गिरफ्तार किया जिनकी निःसन्देई पर एक महिला को बहादराबाद के रिक्षा स्टेण्ड से पकड़ा और पूछताछ से मिली जानकारी पर अपहरता नाबालिग को भी बरामद कर लिया है l जिन पर पोक्सो एक्ट के तहत वाद दायर कर माननीय न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है l पकडे गए अपहरण कर्ताओ में करण कश्यप पुत्र रामकुमार कश्यप निवासी बारमोली थाना बिलसंडा पीलीभीत, मोनू पुत्र अमर सिंह निवासी किरतपुर बिजनौर, हाल निवासी शिवम् बिहार रोशनाबाद, नन्दलाल लोधी पुत्र गोकुल लोधी निवासी रामपुरा थाना भाँगवा छतरपुर मध्य प्रदेश, राजपाल लोधी पुत्र रतिराम लोधी निवासी मक्खनपुरा थाना भागुवाला जिला छतरपुर मध्य प्रदेश तथा लक्ष्मी देवी पत्नि राजपाल लोधी निवासी मक्खनपुरा को गिरफ्तार किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *