हरिद्वार एकादशी के पावन पर्व पर कृष्णा इंटरप्राइज कम्पनी ऑनर सुमित कुमार सचदेवा ने कम्पनी मैनेजर कंचन लाल व कर्मचारियों के साथ मिलकर रोशनाबाद राजा बिस्कुट चोक पर ठंडा पानी व मीठे शर्बत की छबील लगाकर लोगों को तपती धूप में पानी पिलाया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने रुक-रुककर मीठे शरबत का पानी पिया। सुमित कुमार सचदेवा ने कहा कि हिन्दू धर्म में एकादशी का बहुत बड़ा महत्व है। इस दिन मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को पानी पिलाना पुण्य का काम है। तपती धूप और गर्मी के मौसम में लोगो की प्यास बुझाने से बेहतर पुण्य का काम कुछ नहीं है। इससे जहां लोगों की पानी की प्यास बुझती है, वहीं मीठे पानी से शरीर में ग्लूकोस का स्तर बना रहता है शरीर में ताजगी आती है। मैनेजर कंचन लाल ने कहा कि पानी पिलाने के पुण्य कार्य से जहां पानी पीने वालों को राहत मिलती है।उतनी ही राहत पानी पिलाने वालों को भी मिलती है। ओर कहा कि सभी अपने अपने घरो की छतों पर भी पंछी परिंदो के लिए पानी रखे इस अवसर पर अरुण कुमार, विकाश शर्मा, श्र्वेश विरमानी, धर्मेंद्र पंवार, संदीप शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Articles
नावेद अख्तर पत्रकार को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
हरिद्वारनावेद अख्तर पत्रकार को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा हरिद्वार 31 अगस्तपत्रकार पर झूठे मुकदमे को लेकर बुधवार को केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन वलंढौरा प्रेस क्लब रजि० ने संयुक्त रूप से नावेद अख्तर को शीघ्र रिहा किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष […]
फर्जी मुकदमे में फंसाए गए नावेद अख्तर रिहा किया जाए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो
फर्जी मुकदमे में फंसाए गए नावेद अख्तर रिहा किया जाए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होरिपोर्ट महिपाल शर्मा lबहादराबाद। देवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन की एक बैठक बहादराबाद स्थित कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में शाह टाइम्स के पत्रकार नावेद अख्तर पर टिहरी जेल में मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की एसोसिएशन में कड़ी […]
लक्सर क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में हुआ मीटिंग का आयोजन
रिपोर्ट कविता राजपूत लक्सर क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में हुआ मीटिंग का आयोजन आज दिनांक 19 11 2022 को sdpf सपोर्टस डेवलपमेंट प्रमोशन फेडरेसन इंडिया के द्वारा sdpa उत्तराखण्ड एसोसिएशन की मिटिंग सफलतापूर्वक सफल हुई इस मिटिंग की अध्ययक्षाता कर रहे sdpf इंडिया के महासचिव सतीस राणा जी ने कहा की हमे उत्तराखण्ड मे […]