Haridwar News Uncategorized

सपोर्ट इंडिया हैल्थ एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया l

सपोर्ट इंडिया हैल्थ एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया l

सपोर्ट इंडिया हैल्थ एजुकेशनल एड -चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सुर्य देव मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सैन्टर के द्वारा ग्राम सहदेवपुर शिव मन्दिर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय सैनी व कीमती लाल शर्मा व ट्रस्ट के सचिव प्रशान्त भारद्वाज द्वारा फीता काटकर किया गया l स्वास्थ शिविर में विशेषज्ञों के द्वारा O.P.D व मरीजो की जाँच व दवाईया निशुल्क वितरण की गई ।
विजय सैनी व कीमतीलाल शर्मा ने ट्रस्ट के इस कार्य को सहरानीय बताते हुए कहा कि समाज हित मे
ऐसे कार्य ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर किये जा रहे जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। कैम्प में 265 लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया । ट्रस्ट के सचिव
प्रशान्त भारद्वाज ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर जनता की सेवा के लिए समय-समय पर लगाये जा रहे हैं. व जरूरतमंदों को इसका लाभ पहुंचता रहेगा | कैम्प में ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा शर्मा,
डॉ कंचन चौहन, डा० राजन दलेल, डा0 मानसी अरोडा
डा० सुधीर सैनी, फारुख, शिखा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *