Haridwar News Uncategorized

बहादराबाद पीठ बाजार में आज फिर से जे सी बी ने दुकानों के सामने बने चबूतरों को हटाया

बहादराबाद पीठ बाजार बहादराबाद में आज फिर से जे सी बी ने दुकानों के सामने बने चबूतरों को हटाया इस मौके पर कोई भी प्रशासनिक अथवा विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं था हालांकि पूर्व ग्राम प्रधान नीरज चौहान, पूर्व उप ग्राम प्रधान पति संजय चौहान, सहकारी समिति अध्यक्ष अनिल चौहान मौके पर मौज़ूद रह कर सड़क के किनारो को जेसीबी की मदद से हटवाते रहे l इस विषय पर जब उप जिलाधिकारी पुरण सिंह राणा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई आदेश प्रशासन की ओर से जारी नहीं किया गया है l विचारणीय विषय है कि बिना किसी नोटिस व प्रशासन के आदेश पर पीठ बाजार में अतिक्रमण पर जेसीबी किसके आदेश पर चलाई जा रही हैं l उल्लेखनीय है कि गत रविवार की रात को भी यहां जेसीबी चलाई गई थी जिसे ग्रामीणों के विरोध के चलते वापस जाना पड़ा था, आज फिर से जेसीबी चला कर दुकानों के सामने तोड़ फोड़ की जा रही हैं लेकिन किसके आदेश पर?
क्या कहते हैं उप जिला धिकारी पुराण सिंह राणा – प्रशासन कि ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं है, किसके आदेश पर तोड़फोड़ कि जा रही है इसका पाया लगाया जाएगा l
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यहां सडक के दोनों ओर बड़ी नाली का निर्माण सार्वजानिक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा इस लिए ही दुकानों के सामने से रेम्प आदि हटाए जा रहे हैं लेकिन किसी दुकानदार का नुकदान नहीं होगा केवल नाली को सीधा किया जाएगा ताकि सडक पर गन्दा पानी न भरे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *