बरसों बाद बांग्ला बहादराबाद बीआरसी बिल्डिंग में लौटी रौनक
पिछले कई वर्षों से आत्मलपुर बोंगला स्थित बीआरसी की बिल्डिंग खाली पड़ी हुई थी बीआरसी कार्यालय को दादू बाग कनखल में चलाया जा रहा था जिस कारण यहां की लाखों की बिल्डिंग खंडहर होने की कगार पर थी l लेकिन राज्यपाल के आदेश से शिक्षा विभाग का बीआरसी कार्यालय बहादराबाद पूर्व की भाति बोंगला भवन में विधिवत संचालित होने लगा । शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के सभी कार्य बोंगला से संचालित किए जाएंगे । जिसका ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी हद तक फायदा मिलेगा ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस कार्यालय से संबंधित कार्य के लिए शहर के चक्कर लगाते थे लेकिन राज्यपाल के आदेश के बाद यह बोंगला बहादराबाद में सुचारू रूप से संचालित होने लगा है l अब क्षेत्र के लोगों को शहर की ओर नहीं भागना पड़ेगा संबंधित विभाग से जो भी कार्य क्षेत्र के लोगों को कराने होते हैं वह सभी अब बोगला स्थित बीआरसी भवन में हो जाया करेंगे