लक्सर । राष्ट्रीय एकता के प्रतीक शाह शहीद उर्फ काठा पीर के सालाना उर्स के अवसर पर आल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरा 16 जून (आज) रात्रि 9 बजे दरगाह प्रांगण में होगा जिसमें प्रसिद्ध शायर व कवि राष्ट्रीय एकता और प्रेम पर आधारित ग़ज़लें, गीत व कलाम पेश करेंगे।
एस डी एम लक्सर गोपाल राम बिनवास के अनुसार मुशायरे कविसम्मेलन में अफ़ज़ल मंगलोरी, हुक्का बिजनोरी,शुभम त्यागी,राही निज़ामी, नईम अख़्तर देवबन्दी, ओम प्रकाश नूर ,किरण प्रभा गुप्ता,हिदाया सुल्तानपुरी, नूर आदि शायर भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि लक्सर क्षेत्र के सभी विधायकों व पूर्व विधायकों सहित अनेक अतिथियों व पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।