कलियर निवासी एक विवाहिता ने अपने पति पर अप्राकर्तिक यौन संबंध बनाने, देवर पर बलात्कार करने एवं सास पर मानसिक और शारिरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप की यह तीनों उससे जबरन देह व्यापार करवाते थे। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू करती है। कलियर निवासी 22 वर्षीय विवाहिता की ओर से दर्ज मुकदमे के अनुसार उसकी शादी 2017 में कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी तनवीर के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे पता लगा कि उसका पति नशे और जुए का आदि है। वहीँ पीड़िता के अनुसार उसका पति नशे में धुत होने के बाद उसके साथ अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाता था साथ ही उसका देवर भी उसका बलात्कार करता था। आरोप है कि सास उसका मानसिक और शारिरिक उत्पीड़न करती थी और बच्चा पैदा न हो इसलिए बेटे को अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने की बात कहती थी। आरोप है कि उसके पति सास और देवर ने एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये लेकर उसके साथ कमरे में बंद कर दिया उक्त व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया। वहीं उसके बाद अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया और सास पति व देवर लोगों से इसके पैसे लेते थे। आरोप है कि इसके बाद उसका पति उसे दरगाह के पास स्थित गेस्ट हाऊस में ले गया जहां एक-एक करके कई लोगों ने उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाये। वहीं इस प्रकार कई बार उसका पति उसे लेकर जाता था और कुछ लोग घर आते थे जिनसे पैसे लेकर पति, सास और देवर उससे देह व्यापार करवाता था। पीड़िता के अनुसार उसके परिजनों द्वारा दहेज में दिया गया सामान भी ससुराल वालों ने बेच दिया। पीड़िता ने कहा कि उसके नाम पर उसकी मां ने 50,000 डाउन पेमेंट करके उसके पति को किस्तों पर ईरिक्शा और एलईडी दिलवाई थी। जिसकी किस्तें ससुराल पक्ष ने नही दी और किस्तों के लिए सम्बन्धित फाइनेंस कर्मी उसे परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि उसने मामले की शिकायत मई 2022 में कलियर थानाध्यक्ष को की थी लेकिन उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई वहीं उसने पुलिस अधिकारियों को भी शिकायत की लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने पर वह न्यायालय गई। अब पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीड़िता के पति तनवीर पुत्र आजो उर्फ इजहार,देवर आरिफ पुत्र आजो उर्फ इजहार, सास हसीदा पत्नी आजो उर्फ इजहार, भूरा पठान, विशाल झोझा पुत्र गुलजार उर्फ गुल्ला, नाजिम झोझा पुत्र फैत,नफीस ठेकेदार पुत्र राशिद बहरा, नसीम पुत्र अजीज, गुलजार पुत्र निन्हा, असफल पुत्र अशरफ सभी निवासी महमूदपुर थाना कलियर व सत्तार निवासी भगवानपुर और राशिद कबाड़ी निवासी पुहाना के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पति तनवीर,सास हसीदा,देवर आरिफ निवासी महमूदपुर कलियर सहित करीब 12 लोगो के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म,अप्राकृतिक यौन सम्बंध व मारपीट करने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करते हुए 3 पुरुष व दो महिलाओं को पुलिस द्वारा धर दबोचा **
**सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करते हुए 3 पुरुष व दो महिलाओं को पुलिस द्वारा धर दबोचा **रिपोर्ट महिपाल शर्मा lकोतवाली रानीपुर क्षेत्र सलेमपुर चौक के पास अल्टो में सवार दो महिलाएं व तीन पुरुष को अश्लील हरकतें करते हुए पुलिस द्वारा धर दबोचा गया l उक्त के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त […]
स्कूल के बच्चों में चले जमकर लात घुसे
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में सीनियर छात्र से हुए विवाद के बाद जूनियर छात्र ने अपने साथी बुलाकर सीनियर छात्र के दोस्त को बुरी तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीट डाला। मारपीट में छात्र के मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित छात्र […]
उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा राशन कार्ड धारकों की आय मानकों में बढ़ोतरी हेतु उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lउत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा राशन कार्ड धारकों की आय मानकों में बढ़ोतरी हेतु उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शिव मंदिर अमित ग्राम में प्रातः 10:00 से 12:00 तक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अमित ग्राम व गुमानीवाला क्षेत्र के प्रबुद्ध जन शामिल हुए।मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा व सचिव लेखराज […]