लक्सर कोतवाली पुलिस व गोवंश स्क्वाड टीम की संयुक्त कार्रवाई में 70 किलो गोमांस एवं गोकशी में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद किए हैं एवं कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग फरार हैं।जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
लक्सर पुलिस व उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम को ग्राम जोरासी के मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम रनसुरा मे नसीम व उसके साथियों द्वारा इमरान के गन्ने के खेत में गोकशी की जा रही है।इस सूचना पर उप निरीक्षक आशीष कुमार द्वारा मुखबिर की बात पर विश्वास कर मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर की निशानदेही पर उक्त इमरान के गन्ने के खेत मे दबिश दी गई तो गन्ने के खेत से एक व्यक्ति निकल कर भागता हुआ दिखाई दिया जिसको वही मौके पर पकड़ कर पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम नसीम पुत्र अली मोहब्बत निवासी ग्राम रनसुरा कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया तथा बताया कि उसके द्वारा अपने दो साथियों अजमल पुत्र सलीम, आलम पुत्र इरशाद निवासी गण ग्राम रनसुरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के साथ मिलकर एक गाय को काटा गया है जिसके मांस को लेकर वो लोग बेचने के लिए गए हैं और वह गाय के कटे हुए सिर खाल एवं अंदर के ओज को मिट्टी में दफनाने के लिए रुका था, पुलिस ने मौके से लगभग 70 किलोग्राम गोमांस एवं गोकशी इस्तेमाल किए गए उपकरण एक लोहे की छुरी व एक कुल्हाड़ी बरामद की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया किया। पुलिस टीम में
उप निरीक्षक आशीष कुमार,का. योगेश, वर्षा,प्रवीन,राकेश शामिल रहे।