मोदी सरकार की अग्रिपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। कई राज्यों में टे्रनों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि कई राज्यों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। यूपी से लेकर बिहार तक और जम्मू से लेकर तेलंगाना तक विरोध जारी है। वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी मेें भी युवाओं से मोदी सरकार की योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को नैनीताल हाईवे करीब पांच सौ युवाओं ने जाम लगा दिया। नैनीताल हाइवे जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कीद्ध पुलिस प्रशासन ने युवाओं को समझाने की कोशिश की तो अड़ गए जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान दर्जनों युवाओं को हिरासत लिया लिया गया है।
इससे पहले सुबह कुमाऊं भर के 500 से अधिक युवा रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में युवा तिकोनिया चौराहे पर पहुंच गए। एसपी क्राइम डाण् जगदीश चन्द्र ने बताया युवाओं को समझाने का प्रयास किया गया। युवाओं को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं युवाओं का कहना है सरकार अग्निपथ योजना शुरू कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। हल्द्वानी में हंगामे की आशंका को देखते हुए रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन व काठगोदाम में पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि युवा तोडफ़ोड़ जैसी घटना कर सकते हैं।